विटामिन ए की खुराक देने का काम शुरू
मुहिम. नौ माह से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह खुराक दी जायेगी शेखपुरा : जिले के दो लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का काम मिशन मोड में शुरू किया गया. नौ माह से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह खुराक दी जायेगी. सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह […]
मुहिम. नौ माह से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह खुराक दी जायेगी
शेखपुरा : जिले के दो लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का काम मिशन मोड में शुरू किया गया. नौ माह से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह खुराक दी जायेगी. सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने सदर अस्पताल में एक बच्चे को विटामिन एक की खुराक देकर इस अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार भी मौजूद थे. यह अभियान जिले में 27 फरवरी तक जारी रहेगा. प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बुधवार 22 फरवरी से शनिवार 25 फरवरी तक यह खुराक जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिया जायेगा. 23 से 27 तक यह खुराक बच्चों को घर-घर जाकर भी दिया जायेगा.
9 माह से 01 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक एक मिली दी जानी है तथा एक वर्ष से ऊपर तथा पांच वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दो मिली में दी जानी है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन ने लोगों को इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को साल में दो बार दी जाती है. विटामिन एक की नियमित खुराक के अलावा हम अपने बच्चों को प्रचुर मात्रा में हरी सब्जी का सेवन करायें.
यदि बच्चे को मांसाहार पसंद है तो उसे अंडा तथा मछली का भी सेवन कराना चाहिए. ये सभी खाद्य पदार्थ विटामिन ए के पक्के स्रोत हैं. विटामिन ए की कमी से बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ आंखों की रोशनी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. आंख की ज्योति सबसे अमूल्य निधि है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने इस दवा की खुराक दिये जाने के लिए किये गये व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी.