विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन के जन्मदिवस पर हुआ भव्य आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन के जन्मदिवस पर हुआ भव्य आयोजन
पदाधिकारियों ने की डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल प्रबंधन की सराहना
बरबीघा (शेखपुरा) : प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री सीबी रमन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जानेवाले विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने अपने योग्य निर्देशकों के निर्देशन में विज्ञान विषयक अपने हुनर की प्रदर्शनी कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला गव्य पदाधिकारी कृष्णमोहन कटियार, जिला ट्रेजरी आॅफिसर शशिकांत आर्य, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डाॅ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो रमानंद देव एवं प्रो श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने किया. प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये एक-से-बढ़ कर एक मॅाडल की प्रस्तुति ने लोगों को काफी प्रभावित किया.
बच्चों द्वारा निर्मित रोबोट, हाइड्रोलिक सिस्टम, सोलर इनर्जी यूटिलाइजेशन उपक्रम, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, सोलर सिस्टम, वाटर कंजरवेसन, थीफ अलार्म, सेन्सर माइक्रोफोन, वैक्यूम क्लीनर, प्लास्टिक रोड, सीवरेज ट्रीटमेंट आदि के मॉडल्स खास तौर पर प्रशंसित हुए. बच्चों की सृजनात्मक कला ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. जिला गव्य पदाधिकारी कृष्णमोहन कटियार ने बच्चों की सृजनशीलता के साथ-साथ अनुशासन की भी प्रशंसा की. कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने बच्चों की खोजी मस्तिष्क को विज्ञान का जनक बताया.