डाकपाल को ट्रक ने रौंदा, मौत हादसे में पिछली सीट पर बैठा कर्मी सुरक्षित

शेखपुरा : बरबीघा में रिसेप्सन से लौट रहे बाइक सवार डाकपाल को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में डाकपाल की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक बच गया. बुधवार की रात्रि करीब दस बजे की घटना में मौत के शिकार हुए पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:31 AM

शेखपुरा : बरबीघा में रिसेप्सन से लौट रहे बाइक सवार डाकपाल को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में डाकपाल की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक बच गया. बुधवार की रात्रि करीब दस बजे की घटना में मौत के शिकार हुए पटना के सैदलपुर निवासी व शेखपुरा प्रखंड के डाकघर मेहुस के डाकपाल 45 वर्षीय योगेंद्र कुमार है. वहीं इस हादसे में बाल बाल बचे उसी डाकघर के जीडीएस पैकर कुंदन कुमार को मामूली रूप से चोट आयी, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ट्रक और बाइक को भी जब्त कर दिया. टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक शेखपुरा शहर में किराये के मकान में रहते थे. घटना की रात्रि वे बरबीघा से एक रिसेप्सन में भाग लेकर लौट रहे थे.

इसी क्रम में बरबीघा की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें चकमा दे दिया, तभी शेखपुरा की ओर से आ रही एक ट्रक की चपेट में वे आ गये. इस घटना में ट्रक के निचले हिस्से में फंसे बाइक और जख्मी डाकपाल को घसीटते हुए चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. आखिरकार गाड़ी को छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल से गुजर रहे क्रिकेट खिलाडि़यों की टीम ने जख्मी डाकपाल को राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल में भरती कराया. इस घटना की खबर सुनते ही डाककर्मियों व अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक वीपी सिंह के हवाले से सहायक डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने शेखपुरा पहुंच कर आश्रितों को नौकरी एवं समुचित सहायता की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version