रेल पुल का सपोर्ट गिरा, छह जख्मी

हादसा. शेखपुरा के गोसायमढ़ी गांव के पास चल रहा पुल का िनर्माण शेखपुरा : दनियाविवार में निर्माणाधीन रेल पुल का सपोर्ट गिर जाने से आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में नालंदा जिले के उगावां गांव निवासी पवन कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जबकि बरारा गांव निवासी राहुल कुमार समेत आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:02 AM

हादसा. शेखपुरा के गोसायमढ़ी गांव के पास चल रहा पुल का िनर्माण

शेखपुरा : दनियाविवार में निर्माणाधीन रेल पुल का सपोर्ट गिर जाने से आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में नालंदा जिले के उगावां गांव निवासी पवन कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जबकि बरारा गांव निवासी राहुल कुमार समेत आधा दर्जन जख्मी मजदूरों का इलाज चल रहा है. पुल निर्माण में काम कर रहे शाहपुर निवासी उदय कुमार ने
रेल पुल का…
बताया कि शेखपुरा के गोसायमढ़ी के पास रविवार को दिन के करीब 11:30 बजे जमीनी सतह की ढलाई के बाद सरिया बांधने का काम चल रहा था. करीब 10 सरिया और बांधने थे कि तभी यह घटना हो गयी. इस दौरान सरिया के ऊपरी भाग पर मेहनौर गांव के जोगी प्रसाद काम कर रहे थे, जबकि निचले हिस्से में पवन, राहुल व गुड्डू सरिया बांध रहे थे. इसी दौरान सरिया के ऊपरी हिस्से के सपोर्ट में दिया हुआ पाइप ओवरलोड के कारण गिर गया. इस दौरान काम कर रहे जोगी और गुड्डू बाल-बाल बचे गये,
जबकि राहुल और पवन सरिया में फंस कर जख्मी हो गये. घायलों को शेखपुरा के एसआरएल अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज कर रहे डॉ कमल रंजन ने पवन की स्थिति गंभीर बतायी है. मजदूर उदय कुमार ने बताया कि निर्माण के दौरान मजदूरों के ठेकेदार नालंदा के मेहनौर निवासी बरमा महतो घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन अभियंता गोयल साहब वहां नहीं थे. घटना की सूचना करीब आधे घंटे बाद कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे और क्रेन मंगवा कर सरिया के बीच फंसे पवन को बाहर निकाला गया. मजदूर ने बताया कि हादसे के बाद कंपनी के अधिकारी घायलों को सरकारी अस्पताल में भरती कराना चाहते थे,
लेकिन बेहतर इलाज की मांग पर उन्हें एसआरएल अस्पताल लाया गया. निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है. बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सरिया बांधने में कोई चूक के कारण घटना हुई है.

Next Article

Exit mobile version