शहर में शोभायात्रा निकाली गयी

आयोजन. जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान, झंडों से पटा शहर शेखपुरा : रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में युवा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे युवाओं ने जय श्री राम के उद्घोष का जम कर नारा लगाया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 3:44 AM

आयोजन. जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान, झंडों से पटा शहर

शेखपुरा : रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में युवा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे युवाओं ने जय श्री राम के उद्घोष का जम कर नारा लगाया. इस दौरान शोभायात्रा के दौरान बड़ी तादाद में युवा बाइक पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकले और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. इस दौरान श्रद्धालुओं के हाथों में झंडे भी लहराते रहे. शोभायात्रा शहर के जमालपुर से निकलकर चांदनी चौक,कटरा चौक,दल्लू चौक से होते हुए गिरिहिंडा पहुंचा और फिर बुधौली, माहुरी टोला से होते हुए पुनः जमालपुर पहुंची.
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दिखाई. बताया जाता है कि रामनवमी के मौके पर शेखपुरा में पहली बार ऐसी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मौके पर भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा, महामंत्री नवल किशोर पासवान, मनोज कुमार सिन्हा, जैकी कुमार,नवयुवक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार,उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उदय शर्मा, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार,नीरज कुमार, मनजीत कुमार,आदित्य कुमार ,सनी कुमार समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
शेखपुरा. जिले में रामनवमी पूजा को लेकर खास चहल-पहल देखी गयी. इस मौके पर मंदिरों में भगवान राम एवं भक्त हनुमान की लोगों ने अपनी मन्नतों के साथ पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने अपनी मान्यताओं के अनुसार घरों में पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया.
रामनवमी के अवसर पर ऐसे तो भक्तों ने अपने भगवान राम की पूजा-अर्चना में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेकिन शहर के खांड पर स्थित दालकुआं के राम जानकी मंदिर एवं हनुमान मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उक्त मंदिर में भजन कीर्तन के साथ-साथ वितरण का भी कार्यक्रम हुआ. वहीं शहर के लालबाग मोहल्ले में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी भगवान राम की पूजा-अर्चना भव्य रूप से किया गया.
इस मौके पर दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहन में अपना योगदान दिया. रामनवमी पूजा को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. बरबीघा. बुधवार को छेत्र में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. वैदिक धार्मिक रीति-रिवाज श्री राम भक्त हनुमान की श्रद्धा और समर्पण से आराधना के पश्चात संतान, समृद्धि, यश आदि की मनोकामना पूर्ण होने के उद्देश्य से पताका लगाकर ध्वजारोहण किया गया. पूजा चना के पश्चात परिजनों परिजनों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया. चित्र के विभिन्न मंदिरों में भी राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी एवं भगवान राम सीता के साथ-साथ हनुमान की पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version