बच्चे की पिटाई का विरोध किया तो बेरहमी से पीटा
महिला को गंभीर अवस्था में किया रेफर शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में बच्चे की पिटाई का विरोध कर रहे परिवार के सदस्यों को ही बेरहमी से पीट दिया. इस घटना में आरोपी ने पहले पीड़ित पिता को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इसके बाद झगड़ा छुड़ाने गई भभू को भी […]
महिला को गंभीर अवस्था में किया रेफर
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में बच्चे की पिटाई का विरोध कर रहे परिवार के सदस्यों को ही बेरहमी से पीट दिया. इस घटना में आरोपी ने पहले पीड़ित पिता को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इसके बाद झगड़ा छुड़ाने गई भभू को भी लाठी डंडों से घायल कर दिया. इस घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति में जख्मी भाभो को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पीड़ित भभू नीरु देवी ने बताया कि आरोपी संजय यादव उनके पुत्र को पिटाई कर रहे थे. ईसी का विरोध करने पर पिता बार बाबूलाल यादव एवं माता साचो देवी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. शनिवार की देर शाम हुई .
इस घटना में पीड़िता की हालत नाजुक बताई गई है. परिजनों के मुताबिक घरेलू विवाद होने के कारण इस घटना में समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.