भवानी मेले को राजकीय दर्जा दिलाने का होगा प्रयास: मंत्री

शेखपुरा : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कहा कि शेखपुरा के फरपर स्थित मां वत्सला भवानी के वार्षिक मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा. रविवार को फरपर आयोजित मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि नोनिया समाज का परिवार आज भी पिछड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:01 AM

शेखपुरा : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कहा कि शेखपुरा के फरपर स्थित मां वत्सला भवानी के वार्षिक मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा. रविवार को फरपर आयोजित मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि नोनिया समाज का परिवार आज भी पिछड़ रहा है. इसका मुख्य कारण शिक्षा का कमी है. इस मौके पर पहुंचे विधायक रणधीर कुमार सोनी कर ने कहा कि मां वत्सला भवानी मेले के विकास के लिए जनप्रतिनिधि होने के नाते हर संभव मदद करूंगा.कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, जिला परिषद सदस्य अनीता देवी,

अजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद मां बत्सला भवानी मेले के अध्यक्ष अरुण चौहान, चमक लाल साहनी,अशोक चौहान, समाजसेवी पप्पू चौहान, राजद के जिलाध्यक्ष साधु सिंह, पार्टी नेता शंभू यादव समेत बड़ी तादाद में नेताओं ने भी अपने बात को रखी. समाजसेवी पप्पू चौहान के नेतृत्व में युवाओं का काफिला उपस्थिति दर्ज करायी.

इसके साथ ही मंत्री को फूल मालाओं से लाद कर गद गद कर दिया.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंत्री बरबिघा के रास्ते सामस धाम पहुंची. वहां भी पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत किया गया .इस के बाद घर पर पहुंची मंत्री ने मेले का आयोजन का जायजा लिया और मां वत्सला भवानी की प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version