अाग का तांडव, गेहूं की फसल और घर जले

कहर. नालंदा और शेखपुरा में आग से लाखों रुपये की संपत्ति हुई राख शेखपुरा : अगलगी की विभिन्न घटना में जिले के कई क्षेत्रों से पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो जाने का समाचार मिला है. मेहुस थाना क्षेत्र के औरेया गांव में रामाश्रय सिंह के टेंट शामियाना के गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:37 AM

कहर. नालंदा और शेखपुरा में आग से लाखों रुपये की संपत्ति हुई राख

शेखपुरा : अगलगी की विभिन्न घटना में जिले के कई क्षेत्रों से पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो जाने का समाचार मिला है. मेहुस थाना क्षेत्र के औरेया गांव में रामाश्रय सिंह के टेंट शामियाना के गोदाम में तड़के आग लग गयी. बिजली की चिनगारी से शुरू आग ने घर में रखे बाइक की चपेट में ले लिया तथा बाइक के विस्फोट के बाद आग टेंट गोदाम में फैल गयी. ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति स्वाहा हो चुका था.
उसी प्रकार घाट कोसुमभा प्रखंड के पानीपुर गांव के कलेश्वर महतो के फूस का घर जल गया. मंगलवार को खाना पकाते समय यह आग घर में फैल गयी तथा घर में रखा कपड़ा, अनाज, बिछावन आदि को राख कर दिया. उधर हथियावां पंचायत के कामता में बिजली का तार गिरने से 10 कट्ठा से ज्यादा खेत में खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गयी.
अगलगी की घटना में दो घर राख : नगर परिषद क्षेत्र के एकसारी गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर पूरी तरह राख हो गये. इस घटना में महादलित टोले के सरयुग मांझी एवं बालेश्वर मांझी के घर में आग लग गयी और देखते ही देखते दोनों का घर पूरी तरह आग की लपटों में समा गया.
अगलगी में हजारों की संपत्ति राख : अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत जखौर गांव निवासी सुरेश महतो के घर में आग लग गयी, जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. शॉट सर्किट से लगी आग में फसल नष्ट : बरबीघा प्रखंड के सरवा गांव में रविवार की शाम बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग ने कई कट्ठे खेत में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी.
को चंद मिनटों में जला कर राख कर दिया. पुलिस किसान सुनील सिंह ने बताया गांव वासियों के शोर से सूचना मिलने पर जब वह खेत पहुंचा तो लगभग 10 कट्ठा से अधिक में लगी गेहूं फसल में जोरदार आग पकड़ चुकी थी, और जब तक प्रशासन को खबर करने के बाद अग्निशामक दस्ता पहुंचता तब तक सारा खेल समाप्त हो चुका था. पंचायत के मुखिया शंभु सिंह ने स्थानीय अंचलाधिकारी मनीष कुमार को लिखित सूचना देकर आपदा राहत कोष से पीड़ित किसान सुनील सिंह को निर्धारित लाभ देने की अपील की है.
गरमी में बढ़ रही अगलगी की घटनाएं प्रशासन ने लोगों को दी आग से बचाव की जानकारी

Next Article

Exit mobile version