प्राचार्य को बंधक बना जड़ा ताला

आक्रोश . घटिया मध्याह्न भोजन पर भड़के ग्रामीण अरियरी (शेखपुरा) : लचर शिक्षा व्यवस्था तथा घटिया भोजन को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया और अभिभावकों के सहयोग से प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों को बंधक बना कर विद्यालय में ताला जड़ कर जम कर हंगामा मचाया. मामला अरियरी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकटपुर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 6:21 AM

आक्रोश . घटिया मध्याह्न भोजन पर भड़के ग्रामीण

अरियरी (शेखपुरा) : लचर शिक्षा व्यवस्था तथा घटिया भोजन को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया और अभिभावकों के सहयोग से प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों को बंधक बना कर विद्यालय में ताला जड़ कर जम कर हंगामा मचाया. मामला अरियरी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकटपुर का है. छात्र-छात्राएं उस वक्त भड़क गये जब छात्र-छात्राओं को खाने में घटिया भोजन दिया गया. उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को सूचित किया.
इसके बाद छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया. तालाबंदी कर स्कूल में नारेबाजी कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती है तथा सभी शिक्षक आपस में गप लड़ाते हैं. शिकायत करने पर डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है. वहीं एमडीएम का भोजन भी घटिया होता है, जबकि स्कूल अवधि में सभी शिक्षक खुद के लिए अलग से खाना बना कर खाते हैं. इस संबंध में अरियरी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया
कि इस तरह की किसी भी घटना की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. इसकी जांच का जिम्मा अरियरी बीइओ को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version