शराबबंदी अधिकारियों के लिए है बड़ा चरागाह : राजीव रंजन
शेखपुरा : पूर्व विधानसभा सदस्य वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने चर्चित मिट्टी घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के एक हजार करोड़ के इस घोटाले में मुख्यमंत्री उसी तरह चुप्पी […]
शेखपुरा : पूर्व विधानसभा सदस्य वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने चर्चित मिट्टी घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के एक हजार करोड़ के इस घोटाले में मुख्यमंत्री उसी तरह चुप्पी साधे हैं, जिस तरह देश के अंदर हुए 12.5 लाख करोड़ के बड़े घोटाले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुप्पी साध रखी थी.
शेखपुरा बाइपास स्थित भाजपा सहकारिता मंच कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिन्हा एवं शंभूशरण पटेल की अगुवाई में प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मौके पर नेता राजीव रंजन ने कहा कि अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर अपने आप को मसीहा मानने वाले महागंठबंधन की सरकार की मंशा साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रदेश में शराब की बड़े खेप पकड़ी जा रही है. नीतीश की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. इतना ही नहीं, शराबबंदी अधिकारियों के लिए बड़ा चरागाह बन गया है.