शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड संख्या 18 के चर्चित मतदाता सूची से नाम गायब करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने एसडीएम सुबोध कुमार एवं शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद को स्थिति स्पष्ट करने वह कहा है. इस चर्चित मामले में दोनों अधिकारियों को मंगलवार के दिन अवकाश के बावजूद विशेष रूप […]
शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड संख्या 18 के चर्चित मतदाता सूची से नाम गायब करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने एसडीएम सुबोध कुमार एवं शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद को स्थिति स्पष्ट करने वह कहा है. इस चर्चित मामले में दोनों अधिकारियों को मंगलवार के दिन अवकाश के बावजूद विशेष रूप से यह मौका दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग ने चुनाव से अलग रखने की कार्रवाई करते हुए तबादले की सिफारिश की थी,
लेकिन इस मामले में प्रारंभिक तौर पर अधिकारियों की ओर से कागजी पक्षों को रखा गया तब निर्वाचन आयोग ने मंगलवार के दिन विधिवत रूप से पक्ष रखने का विधिवत मौका दिया गया.
ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड संख्या 18 स्थित इंदाय मुहल्ले के मतदाता सूची प्रकाशन में 83 लोगों का नाम दूसरे वार्ड में विलोपित कर दिये जाने शिकायत की गयी थी. इस मामले को उच्च न्यायालय में भी ले जाया गया था. उच्च न्यायालय ने डीएम से लेकर बीडीओ तक के संबंधित अधिकारियों को सशरीर उपस्थित होकर तथ्यों से अवगत कराने को कहा था. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग से एसडीएम और बीडिओ को चुनाव कार्य से अलग रखने एवं तबादले की भी खबर आयी थी.