अनुसंधान का विकल्प नहीं ढूंढ रही पुलिस
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखपुरा – शाहपुर सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक को गिरा कर अपराधियों के द्वारा जिस प्रकार लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उसमें कहीं न कहीं अपराधियों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दिया गया है. शेखपुरा पुलिस भी इस घटना को एक चुनौती के रूप में लेने […]
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखपुरा – शाहपुर सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक को गिरा कर अपराधियों के द्वारा जिस प्रकार लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उसमें कहीं न कहीं अपराधियों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दिया गया है. शेखपुरा पुलिस भी इस घटना को एक चुनौती के रूप में लेने की बात कहते नहीं थकती. लेकिन आखिर क्या वजह है कि लूटे गए मोबाइल का ट्रेस नहीं मिलने के बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान का कोई और विकल्प नहीं ढूंढा जा रहा है.
पुलिस अनुसंधान के अभाव में अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया. बुधवार को एकसारी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोड रोवरी की घटना के पूर्व अपराधियों ने 26 दिसंबर 2016 की मध्य रात्रि को ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. चार माह बीत जाने के बाद भी लूट के इस बड़े घटना में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी है.