जिले में पुलिस की सुस्ती से घटनाओं में इजाफा

रेलवे क्रॉसिंग को निशाना बनाने वाले अपराधी पुलिस को दे रहे खुली चुनौती शेखपुरा : पड़ोसी जिले से संपर्क जोड़ने वाले प्रमुख सड़क मार्गों पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को निशाना बनाकर रोड रॉबरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों की सक्रियता को लेकर एक बार फिर लोगों के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:50 PM

रेलवे क्रॉसिंग को निशाना बनाने वाले अपराधी पुलिस को दे रहे खुली चुनौती

शेखपुरा : पड़ोसी जिले से संपर्क जोड़ने वाले प्रमुख सड़क मार्गों पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को निशाना बनाकर रोड रॉबरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों की सक्रियता को लेकर एक बार फिर लोगों के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कुसुंभा रेलवे क्रासिंग के बाद एकसारी रेलवे क्रासिंग को निशाना बनाने वाले अपराधियों के इस तांडव का अगला निशाना कौन होगा. इन सवालों को लेकर भी लोग चिंतित हैं.
इन घटनाओं को लेकर आम लोगों में सड़क मार्गों पर देर रात्रि यातायात करना सुरक्षित नहीं होने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.दरअसल 26 दिसंबर 2016 की मध्य रात्रि जब अपराधियों ने रोड रॉबरी की पहली घटना को अंजाम दिया था. उसी वक्त लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है
कि इस घटना के बाद भी पुलिस महकमा अपराधियों तक अपनी पहुंच नहीं बना सकी.अपराधियों ने दूसरी घटना को भी अंजाम दे दिया है. कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग के बाद एकसारी रेलवे क्रासिंग को निशाना बनाने वाले अपराधियों का अगला अपराधिक पड़ाव कौन होगा. इसको लेकर भी सवाल उठाया जा रहे हैं.जिले में अपराधिक घटनाओं को लेकर व्याप्त स्थिति पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने कहा कि वैसे मुख्य सड़क मार्गों को विशेष पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए.
जहां कि पूरी रात आवागमन बहाल रहता है.उन्होंने कहा कि शेखपुरा -लखीसराय, शेखपुरा -सिकंदरा, शेखपुरा- शाहपुर समेत अन्य सड़क मार्गों पर पुलिस गस्ती के साथ साथ संबंधित थानों को भी विशेष रूप से निर्देशित किया जाए. सड़क मार्गों पर आवागमन को लेकर आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. बुधवार की देर रात हुई दर्जनों बहनों से लूट की घटना में यूं तो प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा चुकी है.
लेकिन इस में संलिप्त अपराधियों तक पहुंच बनाने में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी है. शुक्रवार को एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि लूट की घटना को लेकर शेखपुरा पुलिस काफी गंभीर है.पहली घटना के बाद ही पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर दो स्थानों पर छापेमारी भी की थी. लेकिन फिलहाल कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि कॉलेज मोड़ पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस बलों की समीक्षा कर अगर लापरवाही सामने आए तब उनके विरोध भी कठोर कार्रवाई होगी़

Next Article

Exit mobile version