जमीन विवाद में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के लालवाग स्थित गडेरी टोले में एक डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने पीड़ित परिजनों को बेरहमी से पीटा और उनके झोपड़ीनुमा घर को भी ध्वस्त कर दिया. इस घटना को लेकर दलित परिवार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे तब वहां प्राथमिकी दर्ज करने से भी इनकार कर दिया गया. इस मामले को लेकर दबंगों ने संतोष रजक एवं विवाहिता संगीता देवी एवं अन्य रिश्तेदारों में पचना गांव निवासी मोहन रजक, सुनैना देवी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित संगीता देवी ने बताया कि आरोपियों का मकान से सटे हुए तीन डिसमिल जमीन है. जबकि जमीन को लेकर पिछले एक साल से चल रहे विवाद में अंचलाधिकारी एवं जन शिकायत निवारण के द्वारा पक्ष में फैसला दिया गया है. इसके बाद भी जबरन बदमाशों के द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है. इसी क्रम में आरोपितों ने बीते शाम घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान आरोपितों ने उक्त जमीन पर झोपड़ीनुमा घर को भी धरासायी कर लूटपाट किया. पीड़ितों ने बताया कि जमीन पर नगर परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण की स्वीकृति गयी थी. योजनाओं को भी क्रियान्वित करने में बाधा पहुंचा जा रहा है.
इस घटना को लेकर पिता ने बताया कि मामले में एसपी से गुहार लगाने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित परिवार ने कहा कि इस घटना के बाद उनके आश्रय का कोई साधन नहीं रह गया है. परिजनों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है.