छोटे नालों की भी होगी सफाई
मुहिम. बरसात के पूर्व मुख्य नालों की सफाई में जुटी नगर परिषद शेखपुरा : प्रत्येक वर्ष बारिस के समय में जलजमाव की समस्या झेलने वाले शहर के कई इलाकों को इस वर्ष निजात मिल जाएगा. इसको ले कर नगर परिषद ने अभी से ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. बरसात के समय में […]
मुहिम. बरसात के पूर्व मुख्य नालों की सफाई में जुटी नगर परिषद
शेखपुरा : प्रत्येक वर्ष बारिस के समय में जलजमाव की समस्या झेलने वाले शहर के कई इलाकों को इस वर्ष निजात मिल जाएगा. इसको ले कर नगर परिषद ने अभी से ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. बरसात के समय में मुख्य सड़क मार्ग व गलियों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर नगर प्रशासन ने सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. सफाई के साथ बरसात के पूर्व नगर परिषद के मुख्य सड़क मार्ग से लेकर गलियों में भी फॉर्मिंग मशीन से छिड़काव कर शहरी
आबादी को मच्छर से निजात दिलाने की मुहिम चलाई जा रही है. नगर परिषद के द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत नगर परिषद के सभी 27 वार्डों के लिए 83 सफाई कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही डबल मशीन से नगर परिषद के सभी वर्गों में छिड़काव का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
फुटपाथ वाले नाले की भी होगी सफाई:
नगर परिषद शेखपुरा में बरसात के पूर्व की तैयारी को लेकर किए जा रहे नालों की सफाई कार्य इस बार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नाले की सफाई को लेकर शहर के बाईपास तीनमोहनी से चांदनी चौक, वीआईपी रोड, कटरा बाजार होते हुए मुख्य सड़क मार्ग के सभी नालों की सफाई कराई जा रही है. जबकि वैसे नाले जिसपर पूर्व में फुटपाथ का निर्माण कर दिया गया था, उसकी भी सफाई कराई जाएगी. फुटपाथ वाले नाले की सफाई के लिए लगाए गए स्लेबों को चिन्हित किया जा रहा है.
मुख्य नालों की सफाई के अभाव में आए दिन बारिश के दिनों में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से भारी नुकसान का सामना लोगों को उठाना पड़ रहा था. लेकिन इस बार नाले की सफाई को लेकर नगर परिषद का अभियान से लोगों को भारी राहत मिल सकेगी.
वार्डों की हर गली होगी जलजमाव मुक्त:
आने वाले बरसात को देखते हुए नगर परिषद में इस बार मुख्य सड़क मार्ग के नालों के साथ गलियों के नालियों की भी सफाई की जाएगी. ताकि वहां जलजमाव की स्थिति नहीं बन सके. सफाई अभियान में मुख्य नालों की सफाई के लिए एक दर्जन मजदूर और कर्मी के अतिरिक्त तैनाती की गई है. जबकि जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से कचरे की ढुलाई की जा रही है. गलियों की सफाई के लिए 80 से अधिक मजदूरों की तैनाती वार्ड -बार की गई है.
बाबूराम तलाब टोले को भी मिलेगी राहत:
पिछले कई दशकों से उपेक्षित वार्ड नंबर 6 का बाबूराम तलाब की आबादी को भी इस बार बड़ी राहत मिल सकेगी. नगर परिषद के पहल कदमी से वार्ड में पुराने जलजमाव की समस्या को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर नाले का निर्माण करवाया गया. साथ ही टोले के आबादी के समक्ष जलजमाव की समस्या को लेकर पानी के निकास के लिए व्यवस्था बहाल की गई.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. इसके लिए मुख्य सड़क मार्ग एवं गलियों के नालों की सफाई बरसात के पूर्व की जा रही हैं. इसके बाद भी अगर कहीं सफाई की जरूरतों की जानकारी मिलेगी. तब वहां भी सफाई का काम करवाया जाएगा.
सुनील कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद शेखपुरा