11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शेखपुरा में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने बोला हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा जिले के कसार थाना के चांदी गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद महतो समेत तीनपुलिसकर्मी बुरी तरहजख्मी हो गए है. इसी घटना के दौरान टीम में शामिल हवलदार शंकर यादव व सिपाही मुन्नू कुमार गंभीर रूप से चोटिल […]

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा जिले के कसार थाना के चांदी गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद महतो समेत तीनपुलिसकर्मी बुरी तरहजख्मी हो गए है. इसी घटना के दौरान टीम में शामिल हवलदार शंकर यादव व सिपाही मुन्नू कुमार गंभीर रूप से चोटिल हुए है. घायलों को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, कसार थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार महतो को शराब और ताड़ी बेचने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ चांदी गांव पहुंचे, लेकिन शराब माफियाओं को इनकी भनक पहलेहीलग गयी थी. पुलिस जीप पहुंचते ही गांववालों की मदद से करीब तीन सौ शराब माफियाओं ने पहले तो घेरकर बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर पथराव किया.

बिहार में बालू माफियाओं की दबंगई, दारोगा को जमकर पीटा, फिर मरा हुआ समझकर फेंक दिया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने रॉड से हमला बोलकर तीनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष रबिन्द्र महतो लक्खीसराय के बसौनी गांव निवासी है हवलदार शंकर यादव झारखंड के गोड्डा निवासी व सिपाही 462 मुन्नू जी वैशाली जिले के पौनी हसनपुर बुरी तरह घायल हो गए है. घायलों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना में थानेदार के सिर में गंभीर जख्म है. एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि शराब माफियाओं ने एक प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया है. सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को घेरकर पत्थर से पथराव किया गया है. इस मामले में पुलिस ने सौ से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया है. पुलिस आवश्यक करवाई में छापेमारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें