आपसी विवाद में तीन जख्मी
हादसा. अरियरी प्रखंड के अपने गांव में हुई थी घटना शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के अपने गांव में हुए आपसी विवाद और हिंसक झड़प का बदला लेने पहुंचे लोगों ने सदर अस्पताल को ही रणक्षेत्र बना डाला. इस दौरान दोनों गुटों के बीच अस्पताल में मरीजों के भीड़ के बीच हुए दो गुटों के […]
हादसा. अरियरी प्रखंड के अपने गांव में हुई थी घटना
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के अपने गांव में हुए आपसी विवाद और हिंसक झड़प का बदला लेने पहुंचे लोगों ने सदर अस्पताल को ही रणक्षेत्र बना डाला. इस दौरान दोनों गुटों के बीच अस्पताल में मरीजों के भीड़ के बीच हुए दो गुटों के हिंसक झड़प के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि शनिवार की दोपहर हुई. इस घटना में अस्पताल कर्मी सुशांत कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य लोगों के साथ वहां तैनात सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए आपस में भिड़ रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया.
अरियरी थाना क्षेत्र के ऐफनी गांव में एक साल पूर्व धान का पुंज जला देने को लेकर चल रहे विवाद के दौरान गांव के दबंगों ने पहले 50 वर्षीय उदित प्रसाद को शौच जाने के क्रम में बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद दूसरे गुट ने भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच लाठी डंडे से हुए हिंसक झड़प में उदित प्रसाद पत्नी हिंदू देवी, दूसरे गुट के गिरधारी महतो, पुत्री मीना देवी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.
इस घटना का मुख्य कारण बताते हुए पीड़ितों ने बताया कि दोनों ही परिवार के सदस्य प्याज के कारोबार में मुंशी का काम किया करते थे. इसी क्रम में दोनों के बीच मनमुटाव हुआ और पिछले एक सालों से पारिवारिक कलह के रूप में विवाद का कारण बन रहा था. इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई.
हिंसक झड़प के दौरान हुए मारपीट के बाद बदला साधने सदर अस्पताल पहुंचे. वहां भी जमकर मारपीट शुरु कर दिया. सदर अस्पताल में मारपीट की घटना के दौरान भी तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये. घटना को लेकर दोनों गुटों के बीच व्याप्त तनाव को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग कर दिए जाने का निर्देश दिया है. दोनों गुटों के बीच गांव में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में हुए विवाद को लेकर भिड़े दोनों गुट एक ही परिवार के सदस्य पाए जाते हैं.