सरकारी योजनाओं में लूट: भाजपा

शेखपुरा : बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा ने एक दिवसीय धरना का आयोजन कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संगीत प्रभाकर, महामंत्री राजीव सिन्हा एवं प्रवक्ता मोहन सिंह ने कहा कि खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाली सूबे की महागठबंधन सरकार और उनके नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 4:09 AM

शेखपुरा : बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा ने एक दिवसीय धरना का आयोजन कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संगीत प्रभाकर, महामंत्री राजीव सिन्हा एवं प्रवक्ता मोहन सिंह ने कहा कि खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाली सूबे की महागठबंधन सरकार और उनके नेता भ्रष्टाचार के जरिए गरीबों का शोषण कर रहे हैं.

गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं में लूट को अंजाम देकर काले धन का निवेश बड़े-बड़े निर्माण कार्य और बेनामी संपत्तियों में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास तभी तक हुआ जब तक यहां एनडीए गठबंधन की सरकार थी. इसके बाद तो लगातार विकास का मुद्दा गुम हो गया है. सरकार लगातार शराबबंदी के लिए वाह वाही लूटने में मशगूल है. नेताओं ने साफ लहजे में कहा कि पहले शराब दुकानों में बिका करती थी. यहां इस अवैध कारोबार में लॉज और स्कूल के छात्र को भी गुमराह कर गलत रास्ते पर भटकने को विवश किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है.

इस मौके पर मीडिया प्रभारी हीरालाल सिंह, उपाध्यक्ष विभूति सिंह, भगवान दास गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, गौरव शर्मा, विनोद मयूर, हसीन नूर रहमान समेत अन्य लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे इस मौके पर आंदोलनकारी भाजपा नेताओं ने अपने मांग के समर्थन में जिलाधिकारी दिनेश कुमार को मांग पत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version