चुनाव में अाचार संहिता की अनदेखी नहीं

सिलाव : सिलाव स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में सिलाव नगर पंचायत के सभी वार्ड के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की गयी. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने दिया जायेगा. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 4:11 AM

सिलाव : सिलाव स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में सिलाव नगर पंचायत के सभी वार्ड के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की गयी. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने दिया जायेगा.

इसके लिए असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और सीसीए की भी कार्रवाई की जा रही है. जहां भी शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है सभी को संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रत्याशियों ने कहा कि आपलोग प्रशासन के साथ सहयोग करें. कड़ाह का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त बल एवं मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी है. कोई भी शिकायत हो तुरंत शिकायत दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी या उसका समर्थक रोड़ेबाजी या अवैध ढंग से चुनाव जीतने या पारदर्शिता को भंग करने का प्रयास करेगा. प्रत्याशी पर कार्रवाई की जायेगी और यदि वैसे व्यक्ति चुनाव जीत भी जाता है

तो उसे रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. पूरे जगहों पर पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करायी जायेगी. इसके लिए सेक्टर, सुपर सेक्टर जोन एवं विभिन्न तरह से निगरानी रखी जायेगी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि जिस तरह से आपलोग पंचायत चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान किया था.

उसी तरह से जनकल्याण की भावना, समाजसेवा एवं स्वच्छतापूर्वक इस उद्देश्य की पूर्ति करें. यदि कोई भी प्रत्याशी किसी को धमकाने, डराने का प्रयास नहीं करे. भाईचारे पूर्वक चुनाव में भाग लें. मतदाताओं से भी अपील की कि किसी से डर कर मतदान नहीं करें. प्रत्याशी को कहा कि जो कोइ्र भी यह सोच चुनाव मैदान में है कि लाठी, धन-बल से चुनाव जीतेंगे. ऐसा संभव नहीं है. एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव ने कहा कि जो भी लोग 107 बेल बांड नहीं भरने वालों पर वारंट जारी की जा रही है.
मतदान के दिन वोगस मतदान रोकने के लिए पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए अलग से लोग रहेंगे. किसी भी घर में बाहरी लोग को नहीं रखे,जिनके भी घर में बाहरी लोग रहेंगे. उन पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सघन छापेमारी की जायेगी. इस अवसर पर सिलाव नगर पंचायत के एआरओ शैलेश कुमार सिंह,बीडीओ अलख निरंजन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी सहित वार्ड आठ के प्रत्याशी अजय मांझी,दिलीप कुमार सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version