बूथ पर हो रही थी भोज की तैयारी, तीन धराये
मुहिम. पुलिस की मौजूदगी में स्कूल में हुई छापेमारी शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर मतदान मतदान के एक दिन पूर्व ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या मकतब अहियापुर शकुनत विद्यालय के किचेन से छापेमारी के दौरान 20 लीटर ताड़ी के साथ तला जा रहा करीब 20 किलो मछली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर […]
मुहिम. पुलिस की मौजूदगी में स्कूल में हुई छापेमारी
शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर मतदान मतदान के एक दिन पूर्व ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या मकतब अहियापुर शकुनत विद्यालय के किचेन से छापेमारी के दौरान 20 लीटर ताड़ी के साथ तला जा रहा करीब 20 किलो मछली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर अंचल अधिकारी शेखपुरा पंकज कुमार ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंचल अधिकारी ने बताया कि डीआरडीए से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस अधिकारी राम भजन सिंह के मौजूदगी में शनिवार की दोपहर मुक्त विद्यालय में छापेमारी की गयी. इस दौरान विद्यालय के किचन से 20 किलो तला जा रहा मछली 20 लीटर ताड़ी के साथ स्थानीय निवासी सुधो पंडित के पुत्र बिंदु पंडित, नागेश्वर पासवान के पुत्र कुंदन कुमार,मो मुख्तार के पुत्र सदाब को गिरफ्तार कर लिया गया.
रविवार को निकाय चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 13 के मतदान केंद्र संख्या 13 पर कुछ घंटे में ही पोलिंग पार्टी को पहुंचना था. लेकिन इसके पहले ही विद्यालय बंद रहने के बावजूद वहां रसोईघर में उक्त आरोपितों के द्वारा मछली और ताड़ी का प्रबंध किया गया था. अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए किसी खास प्रत्याशी के द्वारा उक्त कारनामे को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में यह मामला सामने आया. अंचलाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में विद्यालय के एचएम की भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जिसमें एचएम की भूमिका को लेकर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस संबंधित प्रत्याशी पहचान करने में जुटी है.