बोगस वोटिंग के आरोप में हंगामा

शेखपुरा : नगर परिषद चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान वार्ड नंबर दो स्थित जमालपुर बीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशितों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:08 AM

शेखपुरा : नगर परिषद चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान वार्ड नंबर दो स्थित जमालपुर बीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशितों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान घटना की सूचना पाकर बूथ पर पहुंचे डीआरडीए डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया. इस दौरान मतदान केंद्र पर विवाद के कारण बने दो पोलिंग एजेंटों को हिरासत में ले लिया गया.

इस घटना के बाद स्थिति पर नियंत्रण कायम करने के कारण सुरक्षाबलों ने वार्ड के विभिन्न गलियों में मार्च कर शांति व्यवस्था स्थापित की. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उन्हें नियंत्रण कक्ष सूचना मिली थी कि वह मतदान केंद्र पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. हंगामे के कारण मतदान कार्य प्रभावित हो रहा है., ऐसी स्थिति में वहां पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की गई. मौके पर मौजूद प्रत्याशी समर्थक एवं मतदाताओं ने आरोप लगाया कि यहां धड़ल्ले से बोगस वोटिंग को अंजाम दिया जा रहा था. जब वास्तविक मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे तब वहां उन्हें पहले ही मतदान हो जाने की बात कहकर वापस लौटायी गयी. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version