पार्षद प्रत्याशी के घर पर हमला, दो गिरफ्तार
चुनावी रंजिश में हुए विवाद के कारण दिया गया घटना को अंजाम शेखपुरा : निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद एक तरफ जहां प्रत्याशी हार जीत के लिए मतदान के आंकड़े जुटा कर अपनी जीत हार के दावे कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मतदान के दौरान पक्ष-विपक्ष को लेकर शुरू हुए विवाद हिंसक […]
चुनावी रंजिश में हुए विवाद के कारण दिया गया घटना को अंजाम
शेखपुरा : निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद एक तरफ जहां प्रत्याशी हार जीत के लिए मतदान के आंकड़े जुटा कर अपनी जीत हार के दावे कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मतदान के दौरान पक्ष-विपक्ष को लेकर शुरू हुए विवाद हिंसक रूप लेने लगा है. सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे चुनावी रंजिश को लेकर शहर के अहियापुर मोहल्ले में वार्ड नंबर 14 एवं 13 से प्रत्याशी रहे दंपती शकीला रुखसार एवं मो.शहवाज के घर पर चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया.
इस दौरान चुनावी रंजिश में लाठी डंडा एवं तलवार से हुए दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान महिला प्रत्याशी सकीना रुखसार एवं देवर मो. मुमताज आलम वहां मौजूद रामादेवी, जयंती देवी जख्मी हो गयी. यह घटना तब घटी जब पूर्व पार्षद शहबाज अपने व्यक्तिगत काम से व्यवहार न्यायालय शेखपुरा गये हुए थे. इसी क्रम में चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही घटनास्थल से तीन लाठी एवं एक तलवार को भी बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों की माने तो चुनावी रंजिश को लेकर सोमवार की अहले सुबह पहले पूर्व प्रत्याशी के रिश्तेदार ने चुनावी रंजिश को लेकर एक दुकानदार से विवाद खड़ा कर दिया इसी दौरान हुए मारपीट के बाद बड़ी तादाद में जुटें विपक्षी खेमे के लोगों ने पार्षद के घर पर हमला बोल दिया. इधर दूसरे खेमा के मुनव्वर मौसम ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर उनके समर्थकों के साथ पूर्व पार्षद के द्वारा बेवजह विबाद किया जा रहा था. उसको लेकर मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया. मो. मुनव्वर ने बताया कि इस घटना में उनके गुट के जफर इकबाल, मो.ईशान, मो आसिफ समेत अन्य लोग जख्मी हो गये. इस घटना को लेकर आदर्श थाना एवं दलित और महिला थाना में भी अलग अलग प्राथमिकी दोनों गुटों के द्वारा दर्ज कराया गया है.