बिहार : शेखपुरा में मनरेगा जेई हत्याकांड का मुख्य आरोपी व शिक्षक बालमुकुंद यादव गिरफ्तार

शेखपुरा: बिहार में शेखपुरा जिले के मनरेगा जेई उज्जवल राज की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी व शिक्षक बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाटकीय ढंग से आरोपी बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 9:08 AM

शेखपुरा: बिहार में शेखपुरा जिले के मनरेगा जेई उज्जवल राज की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी व शिक्षक बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाटकीय ढंग से आरोपी बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में हत्या आरोपी से पूछताछ जारी है.

ज्ञात हो कि आरोपी बालमुकुंद यादव शेखपुरा के कारे पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी के भैसुर है. इसी पंचायत में मनरेगा योजना के लिए बिना काम कराए ही आरोपी जेई उज्जवल राज पर माफी पुस्तिका अंकित करने का दबाव बना रहा था. घटना कि शाम पंचायत के पीआरएस सुनील कुमार के द्वारा फोन कर लगातार कनीय अभियंता को कैथोलिक चर्च से बाहर निकल कर माफी पुस्तिका बुक कराने को कहा जा रहा था. इसी क्रम में अपने शूटरों के साथ शहर के स्टेशन चौकी स्थित कैथोलिक चर्च के गेट में घुसकर अपने आरोपी ने जेई उज्जवल राज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस घटना के बाद फरार चल रहा बालमुकुंद यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने शेखपुरा और बिहार राज्य के अलावे यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. हत्या के इस मामले में फरार चल रहे आरोपी का लगभग आधे दर्जन अपराधिक मामलों में जमानत रद्द कराने के लिए भी पुलिस कार्रवाई की गयी थी. इस गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल किसी पुलिस अधिकारी का बयान नहीं आ सका है.

अपराधियों का डाटाबेस होगा तैयार, आइजी ने दिया निर्देश

हालांकि इस मामले में पहले भी घटनास्थल से शहर के इंदाय मोहल्ले निवासी आरोपी धर्मेंद्र पासवान की गिरफ्तारी की गयी थीऔर इस मामले में पंचायत के पीआरएस सुनील कुमार ने एसडीपीओ के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

Next Article

Exit mobile version