पंजी में सुधार करने का निर्देश

चेवाड़ा : गुरुवार को डीएम दिनेश कुमार ने पीएससी चेवाड़ा का निरीक्षण कर चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के अंदर क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में सुधार करने के साथ कई आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह तथा बीडीओ मनोज कुमार भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:44 AM

चेवाड़ा : गुरुवार को डीएम दिनेश कुमार ने पीएससी चेवाड़ा का निरीक्षण कर चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के अंदर क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में सुधार करने के साथ कई आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह तथा बीडीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे. गुरुवार को डीएम ने सबसे पहले पीएचसी चेवाड़ा का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी संबंधी सभी तरह पंजी की जांच की.

जिसमें रोस्टर पंजी में पारदर्शिता नहीं पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए पीएचसी प्रभारी को पंजी में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होनें चिकित्सकों के रोस्टर पंजी को अलग-अलग करने का निर्देश दिया. इसके बाद निर्देश देते हुऐ योजना के लाभुकों को समय रहते प्रोत्साहन राशि की पेमेंट की जाय. इस दौरान डीएम ने आशा से संबंधित पेमेंट का भी रजिस्टर देखा तथा कई आवश्यक निर्देश दिये डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अस्पताल में लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं
इसलिए समय से डॉक्टर लोग अपनी ड्यूटी पर कायम रहे तथा मरीजों के साथ सही बरताव करें. पीएचसी को हर हाल में साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद मरीजों से भी हाल चाल पूछे तथा कई आवश्यक जानकारी ली. डीएम ने प्रसूति वार्ड में भी जाकर कई आवश्यक जानकारी लिए. पीएचसी में अल्ट्रासाउंड कक्ष,
ओपीडी तथा अन्य कक्षों का डीएम जांच करते हुए एपीएचसी अस्थावां का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि डॉक्टर शैलेंद्र नाथ झा जो कि वहां पदस्थापित है 27 -5-17 से लेकर 31-5-17 तक उनका हाजिरी नहीं बना हुआ था. डीएम में उपस्थिति पंजी को लेकर डॉक्टर की हाजिरी काट दी. डीएम ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक को कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी किसी भी तरह की शिकायत पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version