खुलेंगे 137 आंगनबाड़ी केंद्र

शेखपुरा : जिला में 137 नया आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा. सरकार के निर्देशों के आलोक में इन सभी नये आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र का परिसीमन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिला में अभी 570 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. गर्भवती महिलाओं तथा छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार दिया जाता है . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 12:05 AM

शेखपुरा : जिला में 137 नया आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा. सरकार के निर्देशों के आलोक में इन सभी नये आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र का परिसीमन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिला में अभी 570 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. गर्भवती महिलाओं तथा छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार दिया जाता है .

व स्कूल जाने के पूर्व उन्हें शिक्षा भी प्रदान किया जाता है. सरकार द्वारा इन केंद्रों पर नामांकित बच्चों को पोशाक की भी राशि दी जाती है. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने नये आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक आयोजित की. बैठक में आइसीडीएस की डीपीओ के साथ सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थी. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि नये खुलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में मिनी व अतिरिक्त आंगनबाड़ी है.
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इन केंद्रों को खोलने के पूर्व क्षेत्र का मैपिंग करने का निर्देश दिया गया है. पोषक क्षेत्र के मैपिंग के बाद इन केंद्रों पर सेविका और सहायिका की बहाली के लिए अखबारों में विज्ञापन निकाला जायेगा और उसके बाद ग्राम पंचायत के वार्ड स्तर पर गठित बाल व महिला कल्याण की विशेष कमेटी बहाली की प्रक्रिया पूरी करेगी. बैठक में डीडीसी ने इस प्रक्रिया के शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. ताकि सरकार की कल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक लोगों को प्रभावी लाभ प्राप्त हो सके.

Next Article

Exit mobile version