दहेज में स्कॉर्पियो मांगने पर दुल्हन का शादी से इनकार
वापस लौटी बरात, दूल्हा आंध्रा बैंक में है पीओ शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा को समाप्त करने की दिशा में पहल का असर दिखने लगा है. शेखपुरा की बेटी ने दहेज लोभियों को सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उनकी बोलती बंद हो गयी. शेखपुरा जिले के कटारी गांव निवासी […]
वापस लौटी बरात, दूल्हा आंध्रा बैंक में है पीओ
शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा को समाप्त करने की दिशा में पहल का असर दिखने लगा है. शेखपुरा की बेटी ने दहेज लोभियों को सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उनकी बोलती बंद हो गयी. शेखपुरा जिले के कटारी गांव निवासी अनिल महतो की बीटेक कर रही पुत्री का विवाह बरबीघा प्रखंड के वीरपुर मधेपुर गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र राजा रंधीर कुमार के साथ तय हुआ था. राजा रंधीर पश्चिम बंगाल में बैंक ऑफ आंध्रा में पीओ के पद पर कार्यरत है
तथा उनके परिजन झारखंड के सिंदरी में रहते हैं. एक वर्ष पूर्व तय की गयी शादी में शुक्रवार की शाम जब बरात शेखपुरा पहुंची, तो पहले बरात को ठहराने की व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इसके बाद दूल्हे ने जनवासा पर ही दहेज में स्कॉर्पियो की मांग कर दी. इससे दुल्हन ने शादी से इनकार कर िदया.