profilePicture

ऑफिसरों का पद रिक्त खनन का काम बाधित

शेखपुरा : जिले में सर्वाधिक राजस्व से सरकारी खजाना भरने वाले खनन विभाग में पिछले दो माह से अधिकारियों के पदस्थापन का टोटा पड़ा है. विभाग में अधिकारियों के अभाव में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.अधिकारियों के अभाव में पत्थर माफिया पहाड़ों में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इस स्थिति में ईंट चिमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 12:34 AM

शेखपुरा : जिले में सर्वाधिक राजस्व से सरकारी खजाना भरने वाले खनन विभाग में पिछले दो माह से अधिकारियों के पदस्थापन का टोटा पड़ा है. विभाग में अधिकारियों के अभाव में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.अधिकारियों के अभाव में पत्थर माफिया पहाड़ों में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इस स्थिति में ईंट चिमनी भट्ठा संचालकों की भी चांदी कट रही है. तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा का दो माह पूर्व सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह पद रिक्त है.

कार्यरत कर्मियों के समक्ष वेतन के भी लाले पड़ने लगे हैं. जिले में पिछले दो माह से रिक्त पड़े इस पद के लिए राज्य निदेशालय ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए यहां कार्यरत किसी वरीय उपसमाहर्ता को खनिज विकास पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंप कर सूचित करने को कहा था. विभागीय कर्मियों ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में संचिका जिलाधिकारी के यहां बढ़ी,

मगर अभी तक उस पर कोई निर्देश अथवा पदस्थापन नहीं हो सका है. ज्ञात हो कि जिले में पिछले दिनों खनन विभाग के संचालन के लिए खनिज विकास पदाधिकारी एवं खनिज निरीक्षक की तैनाती हो रखी थी. लेकिन पिछले कई माह से यहां इंस्पेक्टर का भी पद रिक्त है.

Next Article

Exit mobile version