Bank Loot: शेखपुरा के एक्सिस बैंक में लूट, दिनदहाड़े लूटे गये 50 लाख

Bank Loot: शेखपुरा में लूट का बड़ी वारदात हुई है. लुटेरों ने एक्सिस बैंक में घुसकर 50 लाख रुपए लूट लिए हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

By Ashish Jha | July 1, 2024 1:15 PM
an image

Bank Loot: शेखपुरा. शेखपुरा में दिनदहाड़े लूट का बड़ी वारदात हुई है. लुटेरों ने एक्सिस बैंक में घुसकर 50 लाख रुपए लूट लिए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिय अधिकारी पहुंचे हैं और पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सोमवार की सुबह बरबीधा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लुटेरों ने इस लूट की घटना को अंदाम दिया है. बैंक खुलते ही अपराधी आ धमके और कर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट मचाई. इस दौरान बैंक आए ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है.

50 लाख से अधिक की लूट

लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए. बदमाश कितने रुपए लूटकर ले गए हैं इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया है.

12 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 12 अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे. सभी बाहर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बैंक खुला सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और बैंककर्मी को बंधक बनाकर एक जगह कैद कर दिया और रुपए लूट ली. इस दौरान एक महिला ग्राहक को भी कैद बंदूक के बल पर कमरे में बंद करने का प्रयास किया.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

प्रबंधक के सीने पर तानी बंदूक

घटना के बारे में शाखा प्रबंधक ने बताया कि वे बैंक में बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अपराधी आया और मेरे सीने पर बंदूक तान दिया. प्रबंधक ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की इसके बाद अन्य अपराधी बैंककर्मी को भी बंधक बना लिया. कैश काउंटर में घुसने के बाद कैशियर के साथ मारपीट की और रुपए लूट लिए. इसके लिए लॉकर का चाबी लेकर अंदर से रुपए निकाल कर फरार हो गया. सभी हथियार से लैश था.

छानबीन में जुटे एसपी

इधर बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना की पुष्टि की है. शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि अपराधी बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर लगभग 28 से 29 हजार रुपए लूट लिए हैं. इसको लेकर हमलोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. सभी की पहचान की जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए टीम को बुलाया गया है. जल्द घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा. घटना की जांच की जा रही है.

Exit mobile version