लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में ‘भाभी जी’ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, घर-घर जाकर मतदाताओं को करेंगी जागरूक
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में डीएम ने मतदाता जागरूकता के लिए अपना मैस्कॉट 'भाभी जी' लॉन्च किया.
शेखपुरा. केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही शेखपुरा जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान छेड़ दिया है. इस सिलसिले में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन का मैस्कॉट (प्रतीक चिन्ह) ‘भाभी जी’ का अनावरण करते हुए उसे स्वीप कार्यक्रम में लगाया. ‘भाभी जी’ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को मतदान केंद्र तक लाने का काम करेगा.
मतदाता जागरूकता के लिए का कार्यक्रमों की शुरुआत
जिलाधिकारी द्वारा जीविका दीदी और आशा दीदी के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर मानव श्रृंखला बनाने के साथ-साथ कई प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. नगर परिषद द्वारा लोगों के बीच मतदान के महत्व को बताने को लेकर जागरूकता रथ भी रवाना किया. इस जन जागरूकता अभियान के तहत सभी लोगों से लोकसभा के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है.
मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान तेज
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन के चुनाव के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी लोगों को सभी प्रकार के सुविधाओं के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान तेज कर दिया गया है. लगातार सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सशक्त भागीदारी निभाने की अपील की जा रही है.
सिंगल विंडो पर होंगे सभी काम
लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों को सभा के आयोजन या वाहन के साथ-साथ प्रचार सामग्री प्रयोग करने के बारे में अनुमति लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की गई. अनुमंडल कार्यालय में सीधे जाकर कोई भी राजनीतिक पार्टी आवेदन देकर उसे पर स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने बताया कि इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि, एडीएम को वरीय नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया गया है. यहां दोनों संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में किसी भी चुनावी कार्य के आयोजन को लेकर राजनीतिक दल या चुनाव में भाग देने वाले प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं.
चुनाव में भाग लेने वाले के लिए अनुमति लेने का काम ऑनलाइन भी निर्धारित किया गया है. जिसके लिए उन्हें एन-कोर ऐप पर आवेदन करना होगा. सभी आवेदनों का निपटारा त्वरित गति से एक ही स्थान पर कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि चुनाव के आयोजन में राजनीतिक पार्टियों को सभा के आयोजन के साथ-साथ प्रचार सामग्री के प्रयोग के बारे में चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होता है.
मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट
मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता और उन्हें इसके लिए प्रेरित करने को लेकर समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने इस सेल्फी प्वाइंट का रविवार को उद्घाटन करते हुए पहला सेल्फी लिया.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह सेल्फी प्वाइंट लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करेगा. सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से जिला प्रशासन के आला अधिकारी के साथ-साथ गणमन्य लोग यहां अपना अपना फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे. जिससे लोगों के बीच मतदान को लेकर उत्साह जागृत होगा॰ उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सेल्फी प्वाइंट पर आकर अपना फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की अपील की.
जीविका दीदियों ने बनाया मानव श्रृंखला
लोकसभा चुनाव में शत –प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये रविवार को समाहरणालय परिसर में जीविका दीदियों के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस मानव श्रृंखला में जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम सियाराम सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. इस मौके पर जीविका के डीपीएम संतोष कुमार, रवि केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान लोगों ने देश में बेहतर सरकार बनाने के लिये सभी लोगों को वोटिंग में भाग लेने की अपील की.
रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
समाहरणालय परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित करने के उदेश्य से एक से बढ़कर –एक रंगोली बनाई गई. डीएम ने जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए रंगोली की सराहना की.