Bihar Crime: अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो
Bihar Crime: बिहार के एक सरकारी शिक्षक का महिला शिक्षिका के साथ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. अब अपराधियों ने उस शिक्षक की गोली मारक हत्या कर दी है.
Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा में एक सरकारी शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के समीप की है. मृतक शिक्षक की पहचान शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड स्थित हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई. वह सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. शिक्षक पिंटू रजक शुक्रवार की सुबह वह चेवाड़ा के रास्ते बाइक से अपने स्कूल गगरी गांव जा रहा था. इस दौरान करीब पांच की संख्या में अपराधियों ने पहले शिक्षक को रोका, फिर घेरकर उनके सीने में तीन गोलियां दाग दी.
शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप
शिक्षक के सीने और पेट में गोली लगते ही वह गिर गया, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, मृतक शिक्षक के पत्नी प्रमिला देवी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल पर रात में फोन कर जान मारने की धमकी दी गयी थी, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
Also Read: Bagaha News: शराब तस्करों ने अब नदी को माना सुरक्षित रास्ता, यूपी से बिहार आ रही शराब की खेप जब्त
मृतक शिक्षक का शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
वर्ष 2022 में मृतक शिक्षक पिंटू रजक का अपने ही विद्यालय के एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. इसके बाद एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों शिक्षक-शिक्षिका को अलग-अलग दूर पंचायत में तबादला कर दिया था. लेकिन, कुछ ही माह के बाद दोनों शिक्षक-शिक्षिका पुनः उसी विद्यालय में आ गए. इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण भी मामले को भूल गए थे. पुलिस हत्या का कारण इस मामले से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है.