Bihar Crime: पुलिस लिखे गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर

Bihar Crime: शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. कार पर पुलिस का स्टिकर लगा था. गाड़ी का पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 3, 2025 3:21 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बिहार में बड़े स्तर पर शराब तस्करों और धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाड़ी टाटा की सफारी बताई जा रही है, जिसपर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रविवार देर रात करीब 2 बजे बरबीघा थानाक्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास की है. 

एनएच 33 पर गश्त कर रही थी उत्पाद विभाग की टीम

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम जब रात में एनएच 33 पर गश्त कर रही थी. उस दौरान उत्पाद थानाध्यक्ष मो. इमरान के नेतृत्व में टीम ने टाटा सफारी गाड़ी का पीछा किया. जंगीपुर गांव की सड़क पर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, गाड़ी मुजफ्फरपुर जिले का बताया जा रहा है. 

तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

मामले को लेकर जिला उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसी तरह पुलिस के स्टिकर का गलत इस्तेमाल कर पहले भी शराब तस्करी का मामला सामने आ चुका है. उन्होंने आगे कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान इस शराब की खेप को खपाने की योजना थी. विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुर में भी लग्जरी कार से शराब बरामद

इसी तरह भोजपुर जिले की मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार जिले में शराब तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार की डिक्की से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. टीम को यह सफलता बक्सर-पटना फोरलेन नगर थानाक्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. 

ALSO READ: Bihar News: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, डेढ़ घंटे की दूरी महज आधे घंटे में होगी पूरी

Exit mobile version