कोचिंग सेंटर में चल रहा था साइबर ठगी का खेल, शेखपुरा में 7 अपराधी गिरफ्तार

Bihar Cyber Crime: बिहार के शेखपुरा जिले के पांची गांव में कोचिंग सेंटर में साइबर ठगी का बड़ा खेल चल रहा था. लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को लाखों का चूना लगाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.

By Anshuman Parashar | January 25, 2025 4:35 PM

Bihar Cyber Crime: शेखपुरा जिले में साइबर अपराधियों की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और आम लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है. लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

कोचिंग को बनाया था कॉल सेंटर

हेडक्वार्टर डीएसपी ज्योति कश्यप ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पांची गांव में एक कोचिंग सेंटर को साइबर अपराधियों ने कॉल सेंटर में तब्दील कर रखा था. यहां से लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली, तो विशेष अभियान चलाकर सात साइबर अपराधियों को पकड़ लिया गया.

विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई

गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. डीएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी साइबर ठगी के मामलों में जेल जा चुके हैं. इस बार भी ये साइबर ठगी के नए मामलों में संलिप्त पाए गए. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में व्यापारियों का संकट, डेढ़ करोड़ के कारोबार के बावजूद सुविधाओं की है कमी

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं और प्रशासन ने साइबर अपराध के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version