Loading election data...

शेखपुरा में करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा

Bihar News: बिहार के शेखपुरा में सोमवार के दिन युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने मुख्य मार्ग की सड़क जाम कर दी, जिससे दोनो तरफ वाहनों का तांता लग गया.

By Anshuman Parashar | August 26, 2024 6:20 PM
an image

Bihar News: बिहार के शेखपुरा में सोमवार के दिन युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने मुख्य मार्ग की सड़क जाम कर दी, जिससे दोनो तरफ वाहनों का तांता लग गया. सड़क जाम कर हंगामा मचा रहे लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

किसान पर प्रवाहित बिजली की तार गिरी

शेखपुरा में सोमवार के दिन युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. यह घटना जिला सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगंबरपुर गांव की है. जहां एक किसान पर प्रवाहित बिजली की तार गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिजनों ने ट्रांसफार्मर से बिजली  काटकर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया गया.  इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पचना गांव के समीप शेखपुरा-लक्खीसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. 

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगंबरपुर गांव निवासी विजेंद्र यादव के 34 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार उर्फ जुली यादव के रूप में की गई है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार सुबह खेत देखने के लिए घर से निकला था.इसी दौरान गांव के बाहर ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे की, उच्च प्रवाही तार टूटकर उस पर गिर पड़ा। इस दौरान वह मदद के चिल्लाने लगे, लेकिन आसपास कोई नहीं रहने के कारण उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. जब कुछ लोगों की नज़र उस पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी.

Also Read: लखीसराय के डीएम ने VRS लिया, जानिए क्या है वजह

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा, जिसे आवागमन कर रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद आवागमन शुरू कराया गया.  

Exit mobile version