Bihar Road Accident: बिहार के शेखपुरा में मंगलवार की देर रात करंडे थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 33 ए पर भिखनी मोड़ के पास बोलेरो वैन और यात्री जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जीप में कुल 26 लोग सवार थे. जो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
एम्बुलेंस भेजकर घायलों को लाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल शेखपुरा और सीएचसी चेवाडा से विशेष एम्बुलेंस वाहनों को भेजकर डेढ़ दर्जन घायलों को दोनों सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जबकि कई घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट और एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंच मरीजों का हालचाल जाना.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार के इस शहर का खाजा, पूरी दुनिया है दीवानी, जानिए इसकी खासियत
सभी लोग मुंडन कार्यक्रम से आ रहे थे घर
बता दें कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. जबकि 14 लोगों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में जारी है. घायलों में विद्या देवी, क्रांति देवी, उपेंद्र केवट, अनपी देवी, ऋतु कुमारी, रूपा कुमारी, सजना कुमारी, सोनिया देवी, दिलीप केवट सहित अन्य शामिल है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग चेवाडा प्रखंड के चिंतावन चक गांव निवासी सत्यनारायण केवट के बेटे और बेटी के मुंडन कार्यक्रम से जीप में गांव वापस लौट रहे थे.