Loading election data...

Cyclone Dana: चक्रवात से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में दिखेगा असर

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठे डाना नामक चक्रवात में जिले के लोगों को दहला दिया है. इसके पड़ने वाले प्रभाव से लोग सहम गए हैं.चक्रवात के प्रभाव से तेज हवा और बारिश के कारण लोगों को खेतों में खड़े धान के लगभग तैयार फसल को नुकसान की संभावना दिख रही है.

By Paritosh Shahi | October 24, 2024 6:48 PM
an image

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठे दाना नामक चक्रवात में बिहार के कई जिलों के लोगों को दहला दिया है. इसके पड़ने वाले प्रभाव से लोग सहम गए हैं. चक्रवात के प्रभाव से तेज हवा और बारिश के कारण लोगों को खेतों में खड़े धान के लगभग तैयार फसल को नुकसान की संभावना दिख रही है. चक्रवात के प्रभाव से जिले में सवेरे से ही आसमान में छाए बादल के बाद दिन में कई बार बूंदाबांदी देखने को मिली. वातावरण का तापमान भी काफी नीचे चला गया.

Cyclone dana: चक्रवात से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में दिखेगा असर 2

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

बिहार के कई जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. अपराह्न के बाद से ही वातावरण में अंधेरा छाने लगा. देर शाम तक लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया. बृहस्पतिवार के मध्य रात्रि और शुक्रवार के तड़के इस चक्रवात के समुद्र तट से टकराने के बाद इसके प्रभाव से तेज हवा और बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर पटना, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा समेत कई जिलों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.

कितनी बारिश होगी

बृहस्पतिवार को इसका असर कुछ कम रहने के बाद शुक्रवार को तेज हवा और मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है. हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. झोंके के साथ यह 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा भी रह सकता है. जिसके कारण धान के तैयार फसल के झुक कर जमीनदोज हो जाने का खतरा जताया गया है. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में लोगों को किसी प्रकार के भयभीत नहीं आने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस चक्रवात का यहां कोई सीधा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. केवल इसके कुछ सामान्य असर दिखेगा. इसके प्रभाव से तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: BPSC: इंतजार खत्म, बिहार में लगभग 40 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

Vande Bharat: कल से छपरा-लखनऊ रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत, जानें डिटेल

Exit mobile version