पूर्व पंचायत समिति सदस्य के भाई की गोली मारकर हत्या, शव को रेल लाइन किनारे फेंका

शेखपुरा : किउल-गया रेलखंड स्थित शेखपुरा जिले के लक्षणा गांव के समीप पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो के भाई की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी. बुधवार की सुबह 40 वर्षीय उमेश महतो की लाश रेल पटरी किनारे मिली. मृतक के शरीर मे तीन जगहों पर गोली के निशान बताये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 1:01 PM

शेखपुरा : किउल-गया रेलखंड स्थित शेखपुरा जिले के लक्षणा गांव के समीप पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो के भाई की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी. बुधवार की सुबह 40 वर्षीय उमेश महतो की लाश रेल पटरी किनारे मिली. मृतक के शरीर मे तीन जगहों पर गोली के निशान बताये जा रहे हैं.

मृतक उमेश के भाई अशोक महतो के मुताबिक, वह जमीन का कारोबार करता था. बगल के वाजितपुर गांव के एक व्यक्ति से लेनदेन का विवाद चल रहा था. हत्या के दिन पहले उसी व्यक्ति के साथ वह थे. रात में कई बार बात हुई. लेकिन, दस बजे रात से मोबाइल बंद हो गया.

पूरी रात संपर्क नहीं होने के बाद शेखपुरा थाने पहुंच कर इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. इसी क्रम में उमेश महतो का शव लक्षणा गांव के समीप पाया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर सीमा को लेकर तीन थाने के बीच विवाद देखा गया.

मौके पर अरियरी, शेखपुरा थाने के अलावा कोशुंभा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शेखपुरा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया ने सजगता दिखाते हुए घटना में अनुसंधान की जिम्मेवारी खुद संभाली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने हत्या के कारण जमीन विवाद के संकेत दिया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version