शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव से लगभग दो महीने पूर्व तीन बच्चों के पिता के साथ फरार हुई एक नाबालिग छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि 25 फरवरी को कॉलेज के बहाने घर से निकली छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी.
पिता ने जमुई जिले के संटू पासवान नामक युवक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार प्रेमी और प्रेमिका को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही थी. आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार की देर संध्या दोनों को धनबाद से बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए लड़की को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जबकि प्रेमी को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया.
प्रेमी ने बताया कि लड़की पहले उसके एक दोस्त से फोन पर बात करती थी. एक दिन उसके दोस्त नीतीश कुमार ने गलती से मेरे मोबाइल से लड़की को फोन कर दिया. उसके बाद से ही हम दोनों धीरे-धीरे फोन पर नजदीक आ गये. इधर लड़की की शादी जब तय हुई तो उसने सब कुछ छोड़ कर मेरे साथ भागने का फैसला कर लिया.
Also Read: बिहार के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पे घायल होने पर नहीं मिलेगा इलाज का सारा खर्च, CGHS की दर पर होगा भुगतान
25 फरवरी को दोनों बस से पहले बरबीघा से लखीसराय पहुंचे और उसके बाद ट्रेन से तमिलनाडु भाग निकले. वहां जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश बनायी तब दोनों वहां से भाग कर धनबाद जा पहुंचे, जहां से पुलिस ने हम दोनों को बरामद कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.