शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बनाए गए बंधक, छोड़ने के लिए फिरौती की मांग, काम दिलाने ले गया था ठेकेदार
शेखपुरा के 11 मजदूर को कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के लिए फिरौती की मांग की जा रही है. पीड़ित मजदूरों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
शेखपुरा: बिहार के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है. प्रदेश के लोग रोजगार के लिए देश के अन्य राज्यों में प्रवास करते हैं. वहीं, जिले से एक बड़ी खबर है. जिले के 11 मजदूरों को कश्मीर में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ठेकेदार ने नौकरी नाम पर पहुंचाया कश्मीर
बताया जा रहा है कि जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के 11 युवकों को झारखंड के दंगवार गांव के एक ठेकेदार ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया था. वहां से सभी को कश्मीर भेज दिया. युवकों ने इसका विरोध किया तो सभी को कश्मीर में ही बंधक बनाकर उनके परिजनों से फोन कर एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की जा रही है. वहीं, पैसे नहीं भेजने पर इन लोगों को दूसरी कंपनी में छह महीने का एग्रीमेंट कर भेजने की बात कह रहा है.
डीएम से मिला आश्वासन
बंधक बनाए मजदूरों के परिजन काफी परेशान हैं. सभी का रो- रोकर बुरा हाल है. पीड़ित के परिजन मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. वहीं, इस मामले में प्रखंड प्रमुख का कहना है कि डीएम ने सभी को जल्द छुड़ाने की बात कही है. डीएम के अश्वासन के बाद ग्रामिणों में प्रशासन के तरफ से मदद की उम्मीद है.
बिहार में रोजगार है सबसे बड़ी समस्या
बता दें कि बिहार से हर साल करोड़ों मजदूर दूसरे प्रदेश में काम के लिए जाते हैं. कई राज्यों में बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए जाते हैं. इसके अलावा खाड़ी देशों में भी यहां से रोजगार के लिए लोग जाते हैं. बिहार की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है. बिहार में कंपनी नहीं रहने के वजह से ये समस्या सालो से बनी हुई है. वहीं, अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार है. रोजगार को लेकर सरकार सक्रिय दिख रही है. कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार देने की बात कही है.