Video: बिहार में घर के आगे खड़ी नयी कार में शरारती तत्वों ने लगायी आग, तीन दिन पहले ही हुई थी खरीद

Video: शेखपुरा में तीन दिन पहले खरीदी हुई एक कार को घर के सामने ही किसी शरारती तत्व ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 10, 2025 11:18 AM

बिहार के शेखपुरा में एक युवक ने महज तीन दिन पहले नयी कार खरीदी थी. लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी धू-धू कर जल गयी. कार मालिक को जब इसकी भनक लगी तो अग्निशमन केंद्र को सूचना दी. मौके पर दमकल की गाड़ी जबतक पहुंची कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.

घर के आगे खड़ी नयी कार में लगायी आग

शेखपुरा शहर के जमालपुर मुहल्ले में घर के आगे सड़क पर खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने रात में आग दी.जिससे नई कार धू धू कर जलते हुए राख में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी जब कार मालिक को मिली तो उसने अग्निशमन केंद्र को आग पर काबू पाने की सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास किया .लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था.

ALSO READ: Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-10-at-10.41.43-AM.mp4

तीन दिन पहले ही खरीदी थी कार, पुलिस पड़ताल में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के जमालपुर मुहल्ले के शेखर कुमार ने मात्र तीन दिन पहले नई कार खरीदी थी. उसने 12 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी. लेकिन तीन दिन बाद ही इस नई कार को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. कार को आग के हवाले किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संबंध में थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version