Loading election data...

बिहार के शेखपुरा में गर्मी की मार से स्कूल में बच्चे हुए बेहोश, हेडमास्टर का आरोप- एंबुलेंस देने से मना किया..

बिहार के शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर पड़े. ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 29, 2024 1:13 PM
an image

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मनकौल में बुधवार की सुबह भीषण गर्मी से 16 छात्र – छात्राएं बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में छह छात्राओं को बाइक और टोटो से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. दो छात्राओं को निजी अस्पताल ले जाया गया.इस दौरान बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी. घटनाक्रम से आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा – ससबहना सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

के के पाठक के खिलाफ लगे नारे, स्कूल का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षा सचिव के के पाठक और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके साथ ही अभिभावक एवं बच्चों ने कल यानी गुरुवार से स्कूल का बहिष्कार करने का नारा दिया है. मध्य विद्यालय मनकौल में हुई इस घटना के बाद पूरे जिले के छात्रों अभिवावको और शिक्षकों में खलबली मच गई है. इस घटनाक्रम के बाद कई गांव के लोगों ने भीषण गर्मी के बीच स्कूल संचालक का विरोध करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस भीषण गर्मी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से ग्रीष्म अवकाश देने की मांग की है.

घटना को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह छह बजे से संचालित विद्यालय के इस व्यवस्था में बच्चे भूखे ही स्कूल चले जाते है. वही विद्यालय प्रबंधन इस गर्मी में भी एसेंबली के नाम पर बच्चों को उमस भरी तीखी धूप में खड़ा कर दिया गया. इसी दौरान बच्चे बारी बारी कर बेहोश होकर गिरने लगे. ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय परिसर के अंदर बच्चों की संख्या अधिक होने एवं पंखा नहीं होने के कारण विद्यालय के कक्षा में गैस बन रहा है. किसी भी समय विद्यालय प्रबंधन के लापरवाही के यह घटना घट सकती है.

Also read: दिल्ली में नौकरानी की जरूरत हुई तो बैंक मैनेजर ने पति की करवा दी दूसरी शादी, बिहार से गयी दुल्हन रह गयी दंग..

ग्रामीणों का क्या है आरोप

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटनाक्रम की सूचना परिजनों को भी नहीं दी गयी. लेकिन स्कूल के आसपास मौजूद ग्रामीणों की तत्परता के कारण बच्चों को वहां से निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि बेहोशी की हालत में आठवीं कक्षा की रागिनी कुमारी, स्नेहा कुमारी,जुली कुमारी अंजली कुमारी, सोनाक्षी,शिवानी कुमारी,पांचवी कक्षा के काजल कुमारी,मानसी कुमारी, अन्य कक्षाओं के आकांक्षा कुमारी,पिंकी कुमारी सहित अन्य बच्चों को परिजनों की तत्परता के कारण सदर अस्पताल एवम निजी अस्पताल भेजा गया. इस घटनाक्रम के दौरान पूरी अफरातफरी मच गई.

हेडमास्टर का आरोप..

घटना को लेकर विद्यालय के एच एम सुरेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में असेंबली में ही एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे. इस घटनाक्रम के दौरान उन्होंने एम्बुलेंस की मांग की लेकिन उनके रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया गया. एंबुलेंस नहीं आने के कारण बच्चों को बाइक और टोटो से अस्पताल भेजा गया. इस घटनाक्रम की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के कारण यह घटना घटी है.

Exit mobile version