बिहार : मरीज के मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पैरामेडिकल स्टाफ को पीटा

बिहार के शेखपुरा शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2020 12:32 PM

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी. उग्र परिजनों को देखकर महिला स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. घटना के बाद जिले भर के चिकित्सक औऱ स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल का एलान कर दिया.

गौरतलब है कि परिजनों के अनुसार शहर के अहियापुर मोहल्ले के जन वितरक राधे बरनवाल का पुत्र अमित कुमार की मौत इलाज के अभाव में हो गया. उन्होंने बताया कि युवक शनिवार की सुबह शहर के श्यामा सरोवर पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वही गश खाकर गिर गए. इसके बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां 1 घंटे तक कोई चिकित्सक इलाज के लिए नहीं पहुंचे और युवक ने दम तोड़ दिया. इधर मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि युवक अस्पताल पहुंचते ही उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया. कर्मियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत होने की बात बतायी.

मौके पर पहुंचे चिकित्सक डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि वह अस्पताल के प्रसव पक्ष में डिलीवरी करवा रहे थे.यहां घटना के दौरान प्रसव,एसएनसीयू , कवारेंटीन वार्ड और इमरजेंसी के लिए अकेले ड्यूटी निर्वाहन कर रहे थे.इसी दौरान जब सूचना पर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और युवक के शरीर का परीक्षण किया तब मृत पाया गया. लेकिन इस दौरान मृतक के परिजनों ने वहां इलाज में सहयोग कर रहे फरमासिस्ट मनोज कुमार एवं एंबुलेंस चालक नवल कुमार के साथ मारपीट की. चिकित्सक ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.चिकित्सक औऱ स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ने लगा है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version