पटना में शिल्पा शेट्टी ने जताई लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा, जब सत्तू भी पीने की मिली सलाह तो जानें क्या बोलीं..
वॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को पटना पहुंचीं. अनीसाबाद में शुक्रवार को कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर अभिनेत्री की एक झलक पाने लोग उमड़ पड़े. शिल्पा शेट्टी ने लिट्टी चोखा खाने की इच्छा जताई तो लोगों ने सत्तु भी पीने की सलाह दी. जानिए क्या बोलीं..
बॉलीवुड की अदाकारा शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को पटना पहुंचीं. अनीसाबाद में शुक्रवार को कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की एक झलक पाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, उद्घाटन के दौरान जैसे वह आम लोगों से रूबरू हुई, हजारों की संख्या में मौजूद फैन्स ने तालियों से उनका स्वागत किया. उन्होंने वहां लोगों से सबसे पहले भोजपुरी में संवाद किया.
शिल्पा शेट्टी की भोजपुरी ने लूटी महफिल
शिल्पा शेट्टी ने मंच पर जब लोगों से जब पूछा- ‘का हाल बा और कैसन बानी रहुआ लोग’ तो इसके जवाब में लोगों ने भी भोजपुरी में इसका जवाब दिया. उन्होंने आगे कहा कि वे पहले भी पटना आ चुकी है और लंबे अंतराल के बाद उनका आना हुआ है. जैसे भारत के नक्शे में बिहार इसके दिल के पास है, ठीक उसी तरह बिहार उनके दिल के काफी करीब है. बिहार के लोगों की उन्होंने काफी तारीफ की.
Also Read: बिहार: जीतनराम मांझी व उनके बेटे के कामों की जांच के निर्देश जारी, जानिए क्या बोले नए मंत्री रत्नेश सदा..
लिट्टी-चोखा और मगही पान खाने की जताई इच्छा
शिल्पा शेट्टी ने जाने से पहले लोकप्रिय बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा और मगही पान का स्वाद चख कर जाने की बात की. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने उनसे सत्तू भी पीने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने इसे अगली बार पीने का वादा किया.
@TheShilpaShetty in patna Bihar pic.twitter.com/5Zdkh2ysPx
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 8, 2023
न्यू शोरूम का उद्घाटन
बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कंपनी के इस ब्रांड न्यू शोरूम का उद्घाटन किया. इस शोरूम में कल्याण ज्वेलर्स के उत्कृष्ट आभूषण डिजाइनों की एक विस्तृत रेंज पेश की गयी है और यहां ग्राहकों को विश्वस्तरीय माहौल में खरीदारी का शानदार अनुभव मिलता है. कंपनी अपनी विकास यात्रा को तेजी से आगे बढ़ाने और अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने के लिए इस क्षेत्र में अपने ब्रांड फुटप्रिंट और अपने कामकाज का लगातार विस्तार कर रही है. बिहार में कल्याण ज्वेलर्स का यह तीसरा शोरूम है.
Published By: Thakur Shaktilochan