पटना. पर्यटकों को गंगा नदी में सैर करने के लिए जल्द रो-रो वेसेल जहाज मिलने वाला है. जहाज का परिचालन करने के लिए इसी माह पर्यटन निगम और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच एमयूएम होना है. जहाज को काेलकाता से गंगा नदी के रास्ते पटना लाया जायेगा. पटना लाने के लिए इसके लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है. यह जहाज भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का है. निगम पीपीपी मोड या सलाना राशि शुल्क पर एमयूएम होगा.
ट्रायल के रूप में गायघाट से दीघा घाट तक होगा परिचालन
इस रो-रो वेसेल जहाज में 200 से अधिक पर्यटक के साथ-साथ चार ट्रक भी लोड करने की क्षमता है. वहीं चार पहिया वाहन भी लोड करने की सुविधा है. शुरुआत में ट्रायल के रूप में गायघाट से दीघा घाट तक परिचालन किया जाएगा. जहाज परिचालन को लेकर पर्यटन निगम के जीएम अभीजीत कुमार ने बुधवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के डायरेक्टर एल के रजक से मुलाकात की. जीएम ने बताया कि साकारात्मक बात हुई है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
पर्यटन विभाग के सूत्रों की मानें तो इस रो-रो वेसेल जहाज से एक साथ करीब 200 लोग यात्रा कर सकते हैं, जबकि 50 लोगों को एक साथ रेस्टोरेंट में बैठने की सुविधा होगी. इस जहाज से आप गंगा नदी की सैर तो करेंगे ही, साथ ही यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इस वेसेल जहाज पर खाने-पीने की सुविधा होगी. जहाज के अंदर दो रेस्टोरेंट होंगे. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग वेसेल जहाज के रेस्टोरेंट में बैठकर एक साथ खाना खा सकेंगे.
Also Read: गंगा नदी पर दो साल में तैयार हो जाएगा नया पुल, गांधी सेतु के समानांतर हो रहा निर्माण