बिहार: शराब केस की डील बनी थी यूट्यूबर की हत्या की वजह, माफियाओं ने चाकू से गोदकर मार डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर शिव शंकर झा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. शराब केस की डील के कारण हत्या की गयी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2024 8:31 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर शिव शंकर झा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. यूट्यूबर को शराब केस में नाम हटवाने के लिए पैसा लेना और काम ना करवाने के लिए हुए विवाद की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. माफियाओं ने उसे पैसे के विवाद में ही मौत के घाट उतार दिया था. छपरा मेघ निवासी विजय कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर और उसके पुत्र शुभम से शराब के केस में उनका नाम हटवाने के एवज में शिवशंकर ने 50 हजार रुपये ले लिए थे. लेकिन केस से नाम नहीं हट सका. इसी को लेकर विवाद चल रहा था.

यूट्यूबर शिव शंकर झा की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र माड़ीपुर पकड़ी चौक पर हुई यूट्यूबर शिव शंकर झा की चाकू मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के दो दिन पहले उसके घर पर जाकर माफियाओं ने धमकी दी थी. इसी प्रतिशोध में शिव शंकर झा की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों मनियारी के माड़ीपुर के रजनीश शाह व मुसहरी थाना क्षेत्र के छपरा मेघ के अवध किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हत्याकांड में कई और लोगों की संलिप्तता सामने आयी है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

शिवशंकर झा हत्याकांड में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं. वे सभी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर, पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को उठाया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: बिहार में प्रशिक्षु महिला दारोगा ने क्यों की खुदकुशी? सिपाही से सब-इंस्पेक्टर बनी थी ऑटो चालक की बेटी

शराब के केस में शिवशंकर तीन बार जा चुका था जेल

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि शिव शंकर झा यूट्यूबर थे. वह शराब के केस में तीन बार जेल जा चुके थे. मनियारी, सकरा व मुसहरी थाने में कोई आपराधिक या शराब से जुड़ा मामला दर्ज होता था तो वह उस केस में से नाम हटाने के लिए पुलिस को देने के नाम पर लोगों से रकम ले लेते थे.

शराब केस से नाम हटाने 50 हजार लिए थे

इसी क्रम में मुसहरी थाने में 30 जनवरी को शराब बरामदगी के एक केस में माफिया विजय कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर व उसके बेटे शुभम कुमार सहित चार अन्य लोगों के नाम सामने आये थे. शिव शंकर ने उनसे 50 हजार रुपये ले लिए. वह रुपये पुलिस को देने की बात कहकर लिया था. हत्या से तीन दिन पहले चुन्नू ठाकुर व अवध उनके घर पर जाकर गाली-गलौज व धमकी दिये थे. परिजनों ने और लोगों के नाम बताये हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का भी बयान दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. हत्या की मुख्य वजह पैसा का लेन-देन ही है.

Next Article

Exit mobile version