Shivanand Tiwari बोले- पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा विरोध का हिस्सा, JDU ने झाड़ा पल्ला, जानें पूरा मामला
Shivanand Tiwari ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये केवल विरोध का हिस्सा है. इससे कोई पाकिस्तान नहीं चला जाता है. वहीं, उनके बयान से JDU ने पल्ला झाड़ दिया है. शिवानंद तिवारी के बयान से राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गयी है.
RJD के उपाध्यक्ष Shivanand Tiwari ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये केवल विरोध का हिस्सा है. इससे कोई पाकिस्तान नहीं चला जाता है. गौरतलब है कि NIA ने पिछले दिनों बिहार समेत कई राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. राजद के वरिष्ठ नेता के द्वारा ऐसा बयान दिए जाने से बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है. वहीं शिवानंद तिवारी के बयान से JDU ने अपने आप को पूरी तरह से अलग कर लिया है.
‘ये उनका मसला, उनके विरोध का तरीका’
राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि एनआईए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रोटेस्ट का अपना तरीका है. उनका मसला है. इस पर टिप्पणी करना सरासर गलत है. इस तरह की नारेबाजी करने वाले पाकिस्तानी नहीं बन जाएंगे और न पाकिस्तान चले जाएंगे. गौरतलब है कि शिवानंद तिवारी ने इससे पहले भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्रम खोलने की सलाह दी थी. इससे बीजेपी के तीखा हमला करने का मौका मिल गया था.
JDU ने शिवानंद तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला
जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शिवानंद तिवारी के बयान पर कहा कि जब बात देश की आती है तो हम देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट रहते हैं. जिस बात से देश के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचे हमलोग उसी के साथ रहते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति हिंदुस्तान में हैं तो हिंदुस्तान के हित और हिंदुस्तान के ही नारे लगने चाहिए. मैंने अभी तक शिवानंद तिवारी का बयान सुना नहीं है. अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो सरासर गलत है. उमेश कुशवाहा के इस बयान से ये साफ हो गया कि राजद नेता के इस तरह के बयान को कहीं से सही नहीं मानती है.