Bihar Weather: अगले तीन दिन बिहार में नहीं थमेगा कंपकंपी का दौर, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिन तक तुलनात्मक रूप में सर्दी कुछ कम महसूस होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान लोगों कंपकंपी से राहत नहीं मिलेगी.

By Prashant Tiwari | January 10, 2025 6:00 AM
an image

Bihar Weather: शुक्रवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में हवा की दिशा बदलने की संभावना है. दरअसल पुरवैया चलने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से शनिवार से अगले तीन दिन तक राज्य में तुलनात्मक रूप में सर्दी कुछ कम महसूस होने की संभावना है. शनिवार से अगले तीन दिन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. इधर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात राज्य में पारे में दो से नौ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. गुरुवार को इस सीजन का लगभग पूरे राज्य भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

फाइल फोटो

घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी 

हालांकि 10 जनवरी को राज्य के उत्तर,दक्षिण-पूर्वी भाग के अधिकतर जिलों में और 11 जनवरी को उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने के आसार हैं. शेष राज्य में सामान्य से मध्यम दर्जे के कोहरे की संभावना बनी हुई है. इधर राज्य में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात पारे में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार नौ जनवरी को राज्य के न्यूनतम तापमान में कमी आने की वजह तेज गति से चली पछुआ रही. गुरुवार को बुधवार की तुलना में जमुई के न्यूनतम तापमान में 8.6 डिग्री की कमी दर्ज की गयी है. उदाहरण के लिए पूसा में 6.4 डिग्री कम, पटना में चार डिग्री, गया में 6.3 डिग्री से कम, भागलपुर के न्यूनतम तापमान में 6.5 डिग्री और बांका में 8.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.

पूर्णिया और किशनगंज रहा सबसे गर्म 

गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान पूर्णिया और किशनगंज में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पूसा में 5.1 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक कम तापमान इन स्थानों पर दर्ज किया गया.

जगहन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में )
पूसा5.1
जमुई5.3
बांका5.6
राजगीर6.3
औरंगाबाद6.6
गया6.7
अरवल7.4

इसे भी पढ़ें: HMPV महामारी का खतरा सर पर, भागलपुर के दोनों ऑक्सीजन प्लांट बंद, प्रभात खबर की जांच में खुलासा

Exit mobile version