पटना: फ्लैट से 10 लाख से अधिक के गहने व कीमती सामान चोरी, हाथ की सफाई देख पुलिस रह गयी दंग, जानें पूरा मामला

पटना के शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी रोड नंबर पांच में रहने वाले मनेर के शेरपुर के निजी स्कूल के शिक्षक ऋिषकेश सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 8:18 AM

पटना के शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी रोड नंबर पांच में रहने वाले मनेर के शेरपुर के निजी स्कूल के शिक्षक ऋिषकेश सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना मंगलवार को दिन में तीन बजे से छह बजे के बीच हुई. खास बात यह है कि ऋिषकेश जिस मकान में रहते हैं, उसमें आठ-10 फ्लैट और हैं और सभी में लोग रहते हैं. लेकिन किसी को भनक नहीं लगी. ऋिषकेश का परिवार सेकेंड फ्लोर पर रहता है. बताया जाता है कि ऋिषकेश स्कूल में थे और पत्नी मार्केटिंग के लिए घर को बंद कर दिन में तीन बजे निकली थी. वह जब शाम छह बजे लौटे, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. आलमीरा खुला था व लॉकर टूटा था.

चोरी कर अलमारी फिर कर दिया बंद

चोरों ने लॉकर व अलमारी को फिर से बंद भी कर दिया था और निकल गये. चोरी की जानकारी मिलते ही ऋिषकेश शास्त्रीनगर थाना पहुंचे और शिकायत की. जिस तरह से घटना हुई है, उससे यह स्पष्ट है कि चोरों को इस बात की जानकारी थी कि तीन बजे ऋिषकेश की पत्नी फ्लैट से बाहर निकलने वाली हैं. ऋिषकेश के भाई व एक दवा कंपनी में एमआर अमरेश सिंह ने बताया कि 10 लाख के गहने व अन्य सामान की चोरी हुई है.

रोशनदान से घर के अंदर घुसकर लाखों की चोरी

वहीं, बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी आशीर्वाद भवन निवासी अरुण कुमार वर्मा के घर की पहली मंजिल के रोशनदान को तोड़ कर चोर अंदर घुस गये और लाखों के गहने व 20 हजार कीमत की साड़ी चुरा ले गये. अरुण बेटी के घर कोलकाता गये थे. जब वह 12 फरवरी को लौटे, तो रोशनदान को टूटा हुआ पाया और घर में सारे सामान बिखरे पड़ेथे. साथ ही गहने व कीमती साड़ी गायब थी.

Next Article

Exit mobile version