पटना में दरवाजे पर गाय बांधने के विवाद में हुई फायरिंग, एक को लगी गोली, मारपीट में कई घायल, जानें पूरी बात

घटना में करीब पांच-छह राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. एक काे गाेली लगी है, जबकि पांच-छह लाठी-डंडे से हुए हमले में जख्मी हुए हैं. सभी आराेपित फरार चल रहे हैं. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 11:19 PM

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड स्थित गाय बांधने के विवाद में पड़ोसी के दो बेटों ने मिल कर पहले मारपीट की और फिर गोली मार दी. गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाना और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. गोली से घायल 45 वर्षीय शख्स को जिप्सी पर बैठा कर पीएमसीएच में भर्ती कराया. घायल शख्स संकट मोचन रामपुर नहर रोड का रहने वाला है. गोली संकट मोचन के सीने के निचले भाग में लगी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.

लाठी-डंडे से हुए हमले में दाेनाें पक्षाें से पांच लाेग घायल

जानकारी के अनुसार घटना रविवार की देर रात दो बजे की है. घायल शख्स संकटमोचन के भाई पृथ्वीराज चौहान ने पड़ोसी दयाली सिंह और उसके दो बेटे राजू और विकास पर गोली मारने का आरोप लगाया है. थानेदार विमलेंदू कुमार ने बताया कि भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार लाठी-डंडे से हुए हमले में दाेनाें पक्षाें से पांच लाेग घायल हाे गये. घटना में करीब पांच-छह राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. एक काे गाेली लगी है, जबकि पांच-छह लाठी-डंडे से हुए हमले में जख्मी हुए हैं. सभी आराेपित फरार चल रहे हैं. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.

साढ़ू के बेटे और भतीजा के साथ कर रहा था मारपीट

घायल के बड़े भाई ने बताया कि देर रात पड़ोसी दयाली सिंह और उसके दो बेटे मेरे साढ़ू के बेटे व भतीजे के साथ मारपीट कर रहे थे. मौके पर जब मैं और छोटा भाई संकट मोचन पहुंचे तो पता चला कि गाय बांधने को लेकर विवाद हुआ है. बहस हो ही रही थी कि दयाली सिंह के दोनों बेटे हथियार लेकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली संकट मोचन को लग गयी. आनन-फानन में परिवार वालों ने पहले पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिप्सी से पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया.

आरोप : बेटी की शादी में दिये थे पैसे, मांगने पर मारने की देता था धमकी

भाई पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि पड़ोसी दयाली सिंह नाम के व्यक्ति से उनका विवाद पिछले छह महीने से चल रहा है. छह माह पहले उनकी बेटी की शादी और गृह प्रवेश के दौरान 75 हजार रुपये की मदद हमलोगों ने की थी. लेकिन जब भी पैसा वापस मांगा जाता है तो धमकी दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version