दीवाली पर सामान का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने पहुंचाया अस्पताल, जानें पूरा मामला

दीवाली पर सामान के पैसा मांगना एक दुकानदार को बड़ा भारी पड़ गया. ग्राहक ने उसकी ऐसी पिटाई कर दी कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि पूरी घटना लखीसराय के सूर्यगढ़ा का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 7:33 PM

दीवाली पर सामान का पैसा मांगना एक दुकानदार के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसे इलाज के लिए अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ गया. दरअसल, सूर्यगढ़ा के पीरी बाजार में सामान का पैसा मांगने पर ग्राहक में दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना दीपावली के दिन दोपहर करीब 1बजे की है. घटना में पीरी बाजार निवासी किराना व्यवसाई रामानंद प्रसाद का पुत्र अलंकार कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सूर्यगढ़ा सीएससी भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है.

चार से पांच लोगों के साथ किया हमला

अलंकार कुमार ने बताया कि घोसैठ दुखुट्टी गांव के मंटू सिंह के दो पुत्र शिवम कुमार एवं सुंदरम कुमार अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर उनके पीरी बाजार स्टेशन रोड स्थित उनके दुकान पर एकजुट होकर आए और धारदार हथियार से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. घायल के दोनों हाथ में गंभीर चोट आई है और बाएं आंख के ऊपर दो जगह धारदार हथियार से किया गया गहरा जख्म है. सूर्यगढ़ा सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर जहांगीर आलम ने बताया कि घायल को गहरा जख्म है उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है. पीरी बाजार थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी की भेजा गया है. मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version