नालंदा में बकाया मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने गला रेत झाड़ी में फेंका शव

नालंदा में एक दुकानदार को अपना बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. उधार लेनेवाले ग्राहक ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि गला रेत कर मार डाला. दुकानदार का शव चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर फोरलेन के पास झाड़ियों में मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 6:33 PM
an image

नालंदा. नालंदा में एक दुकानदार को अपना बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. उधार लेनेवाले ग्राहक ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि गला रेत कर मार डाला. दुकानदार का शव चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर फोरलेन के पास झाड़ियों में मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. मृतक की पहचान प्रकाश कुमार पिता विजय प्रसाद के रूप में की गई. प्रकाश कुमार चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहने वाला है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

चंडी बाजार में जनरल स्टोर चलाता था प्रकाश कुमार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश कुमार चंडी बाजार में जनरल स्टोर चलाता था. दुकानदार ने उसी गांव के युवक को उधार सामान दिया था. सोमवार को जब युवक से उधार का पैसा मांगा तो दोनों के बीच उधार को लेकर मारपीट हो गयी, लेकिन तब मामला शांत हो गया. देर शाम तक प्रकाश घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खोजबीन शुरू की. जब कुछ नहीं पता लग पाया, तो इसकी सूचना थाना को दी.

लोग टहलने निकले तो झाड़ियों में शव देखा

प्रकाश का भाई सूरज ने कहा कि मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग टहलने निकले तो झाड़ियों में शव देखा. लोगों ने फोन कर बताया कि शव गांव से कुछ दूरी पर फोरलेन किनारे मिला है. धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. सूरज का आरोप है कि उसकी भाई की हत्या उसी युवक ने की है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. शव मिलने की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रकाश की तीन साल पूर्व शादी हुई थी. उससे दो बच्चे हैं.

Exit mobile version